झमाझम खबरें

CG स्कूली छात्रा हुई प्रेगनेंट, छुट्टी से छात्रा लौटी थी हॉस्टल, मेडिकल जांच रिपोर्ट में ए पॉजिटिव मामले की होगी जांच,,,, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप,,,,? एकलव्य बालिका छात्रावास में कक्षा 12 में पढ़ती थी….छात्रा….??

CG स्कूली छात्रा हुई प्रेगनेंट, छुट्टी से छात्रा लौटी थी हॉस्टल, मेडिकल जांच रिपोर्ट में ए पॉजिटिव मामले की होगी जांच,,,, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप,,,,?

एकलव्य बालिका छात्रावास में कक्षा 12 में पढ़ती थी….छात्रा….??

सुकमा:- ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एकलव्य आदिवासी बालिका छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र गर्भवती होने का मामला सामने आया कक्षा 12वीं में पढ़ाई करती है और दशहरा व दीपावली की छुट्टी पर घर गई थी जब लौटी तो उसका मेडिकल करवाया गया रिपोर्ट में पॉजीटिव पाई गई।

आखिर क्यों भेजा छात्रावास प्रबंधन ने वापस…?

इधर खबर है की छात्रा को छात्रावास प्रबंधन ने वापस घर भेज दिया है दरअसल दशहरा और दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद छात्र 5 नवंबर को छात्रावास लौटी थी एकलव्य बालिका छात्रावास की अधीक्षिका का कहना है की लंबी छुट्टी से लौटने वाली छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य होता है इसी प्रक्रिया में छुट्टी से छात्रावास लौटी छात्राओं का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था जिसमें एक के गर्भवती होने की जानकारी मिली फिलहाल छात्र कैसे गर्भवती हुई इसकी जांच की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!