झमाझम खबरें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ किया हैं, अंतिम तिथि 30 अप्रैल मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने मोर दुवार साय सरकार महाअभियान का ग्राम धरहर से किया आगाज…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ किया हैं, अंतिम तिथि 30 अप्रैल

मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने मोर दुवार साय सरकार महाअभियान का ग्राम धरहर से किया आगाज…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का बीते दिनों में शुभारंभ किया हैं, यह अभियान 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा। वहीं साय सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने आज गुरुवार को जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम धरहर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया।

बता दें मरवाही विधायक इस दौरान उन्होंने ग्राम धरहर के कई हितग्राहियों के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण किया। विधायक प्रणव के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया। विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित घर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले।

इस महाभियान के तहत मरवाही विधानसभा के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के हितग्राहियों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराया जा सके। यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। तो दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।

मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने ग्राम धरहर में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं लाभार्थियों से चर्चा करते हुए उनके मकान की स्थिति जानी और नवनिर्मित घरों को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए यह भी कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा। यह कार्यक्रम में जनपद पंचायत मरवाही सीईओ विनय कुमार सागर, सहायक ब्लॉक कॉर्डिनेटर नीरज मरकाम सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीणजन उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!