गौरेला में विशाल नशा मुक्ति कार्यशाला, बच्चों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

गौरेला में विशाल नशा मुक्ति कार्यशाला, बच्चों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
जीपीएम_गौरेला।गायत्री परिवार युवा शाखा दिया तथा डिवाइन ग्रुप की पहल पर गौरेला नगर के समीप ग्राम कोरजा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक डिवाइन ग्रुप कंचन सिंह ने गायत्री मंत्र से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र तक को प्रभावित करता है। चोरी, दुर्घटनाएं, पारिवारिक कलह और बढ़ती गरीबी जैसी कई समस्याओं की जड़ नशा ही है। युवाओं से उन्होंने आह्वान किया— यदि नशा करना है तो देशभक्ति, शिक्षा और राष्ट्रसेवा का करो।
डिवाइन ग्रुप संरक्षक मथुरा सोनी ने नशे को दलदल की संज्ञा देते हुए कहा कि इससे बाहर निकलने के लिए मजबूत संकल्प शक्ति जरूरी है। उन्होंने बच्चों को प्रेरक स्लोगनों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।इस मौके पर ओम प्रकाश बलभद्र ने गीतों के जरिए बच्चों को नशामुक्त जीवन का संदेश दिया, वहीं आनंद कुमार साहू ने व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और संघर्ष ही सफलता की असली कुंजी हैं।कार्यशाला में विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। अंत में डिवाइन ग्रुप के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने नशामुक्त भारत का संकल्प लिया।





