झमाझम खबरेंदेश

कड़ाके की ठंड में सार्थक फाउंडेशन ने बढ़ाया मानवता का हाथ, पेंड्रा के सरखोर स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर, शिक्षा बाधित न हो इसलिए उठाया सराहनीय कदम”

कड़ाके की ठंड में सार्थक फाउंडेशन ने बढ़ाया मानवता का हाथ, पेंड्रा के सरखोर स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर, शिक्षा बाधित न हो इसलिए उठाया सराहनीय कदम”

पेंड्रा। भीषण ठंड के बीच सार्थक फाउंडेशन ने मानवीय पहल करते हुए ग्रामीण अंचल के बच्चों को राहत पहुंचाई है। विगत 22 नवंबर, शनिवार को प्राथमिक शाला सरखोर में संस्था द्वारा नन्हें विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नीलिशा गुप्ता ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर प्रभाव न पड़े, इसलिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

सार्थक फाउंडेशन लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करता रहा है। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष नीता जैन, सचिव वाय. पदमा मूर्ति, सदस्य पिंकी सातुवाला उपस्थित रहीं।विद्यालय की प्रधान पाठक शगुफ्ता यास्मीन और शिक्षक शिव कुमार पैकरा ने संस्था के इस सेवाभावी कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

ठंड से बचाव के लिए मिले स्वेटर से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी।

Back to top button
error: Content is protected !!