फरवरी 2024 से लंबित है मुआवजा! ग्रामीण ने कलेक्टर से लगाई गुहार — कहा, अब तक नहीं मिला अधिकार का पैसा

फरवरी 2024 से लंबित है मुआवजा ! ग्रामीण ने कलेक्टर से लगाई गुहार — कहा, अब तक नहीं मिला अधिकार का पैसा___
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।तहसील पेंड्रा रोड के ग्राम बेलपत निवासी आदिवासी कृषक हीरा सिंह ने कलेक्टर जीपीएम को आवेदन सौंपकर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई अपनी भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। आवेदक का कहना है कि 05 फरवरी 2024 को राजस्व विभाग द्वारा उसकी निजी भूमि सर्वे नंबर 265/3, रकबा 0.813 हे., भूमि में से 0.36 डिसमिल अधिग्रहण किया गया एवं सर्वे नंबर 5/1 से कुल 0.526 हेक्टेयर भूमि में से 0.028 हैक्टेयर राष्ट्रीय राज मार्ग रतनपुर से केवंची के तहत सड़क मार्ग निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी।

हीरा सिंह ने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी लगभग 10 माह बीत चुके हैं, लेकिन आज तक मुआवजा राशि उसके खाते में जमा नहीं की गई। जबकि राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण का काम पूरा हो चुका है और भूमि का उपयोग भी विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से भूमि का समुचित मूल्यांकन तो कर लिया गया, परंतु भुगतान अभी तक लंबित है, जिससे उसके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी अधिग्रहित भूमि—खसरा नंबर 265/3 एवं 5/1 की वर्तमान दर पर मुआवजा राशि तत्काल प्रभाव से दिलाई जाए, ताकि ग्रामीण को उसके अधिकार का लाभ मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण ऐसे कई मामलों में भुगतान लंबित है और किसानों को उनकी जमीन के बदले उचित मुआवजा समय पर नहीं मिल पाता।





