झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गरीब परिवार की बेटी बनेगी डॉक्टर — जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की पहल से साकार हुआ हेमलता का सपना

मिथलेश आयम की रिपोर्ट, कोरबा।(खबरो का राजा) : जनसेवा और संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल पेश करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने एक गरीब परिवार की बेटी का सपना साकार कर दिया। ग्राम पंचायत कोडगार के निवासी शिवबालक सोरठे, जो बीपीएल परिवार से हैं, अपनी बेटी हेमलता सोरठे के साथ 16 अक्टूबर 2025 को डॉ. पवन सिंह के तुमान स्थित निवास पहुंचे थे।हेमलता ने बताया कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण प्रवेश के बाद आगे की फीस जमा करना संभव नहीं था। इस पर डॉ. पवन सिंह ने स्वयं आगे बढ़कर उसकी मदद के लिए पहल की और तत्काल कलेक्टर कोरबा अजीत बसंत से मुलाकात करवाई।दोनों अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से हेमलता की समस्या का त्वरित निराकरण हुआ और शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय महासमुंद की लगभग ₹7,81,000 की फीस माफ कर दी गई।इसके बाद 26 अक्टूबर 2025 को डॉ. पवन सिंह स्वयं हेमलता के ग्राम कोडगार पहुंचे, जहाँ उन्होंने बच्ची और उसके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए उपहार भी प्रदान किया।ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि —“गरीबों के दर्द को समझने वाले ऐसे जनप्रतिनिधि ही सच्चे अर्थों में जनता के सेवक हैं।”

Back to top button
error: Content is protected !!