
शिक्षा विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र_कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम ने किया सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही,3 नवम्बर 2025 छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती समारोह का जिला स्तरीय आयोजन गौरेला स्थित गुरुकुल खेल मैदान में 2 से 4 नवम्बर तक बड़े उत्साह और धूमधाम से जारी है। तीन दिवसीय इस राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं।

राज्योत्सव के दूसरे दिन जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग का स्टाल सभी आगंतुकों और आम नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की अभिनव विधियों की जानकारी दी। विशेष रूप से महिला शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीकों का प्रदर्शन कर कलेक्टर को अवगत कराया। इनमें ‘जादुई पिटारा’, ‘चिट उठाने वाली प्रतियोगिता’, और ‘फुटबॉल कैच कर उसमें लिखे नाम को पढ़ना’ जैसी रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनसे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को मनोरंजक और सहभागी बनाया जा रहा है।

विभाग द्वारा स्टॉल में नवाचार आधारित शिक्षण सामग्री, शैक्षणिक मॉडल, डिजिटल लर्निंग टूल्स, और बालक-बालिकाओं की रचनात्मक गतिविधियाँ प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर आगंतुकों ने प्रशंसा व्यक्त की।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के नवाचार बच्चों में सीखने की रुचि और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं।” उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए इस तरह की गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर भी निरंतर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

राज्योत्सव में नागरिकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही। लोग विभिन्न विभागों के स्टालों में सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते रहे, वहीं शिक्षा विभाग का स्टॉल विशेष रूप से बच्चों के लिए सीखने और आनंद दोनों का केंद्र बना हुआ है।






