गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिट्टाटोला, देवरगांव में शहीद वीर नारायण सिंह चौक की स्थापना

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस (10 दिसंबर) के उपलक्ष्य में 9 दिसंबर को देवरगांव के बिट्टाटोला में चौक की स्थापना का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीर नारायण सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनकी गौरवशाली विरासत को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार धुर्वे और देवरगांव सरपंच धरम मसराम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह धुर्वे उपस्थित रहे। उन्होंने वीर नारायण सिंह के बलिदान को समाज के लिए प्रेरणा बताते हुए युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।चौक की स्थापना के माध्यम से समाज में वीर नारायण सिंह के संघर्ष और योगदान को चिरस्थायी बनाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन को सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल मानते हुए इसे हर्षपूर्वक स्वीकार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!