ग्राम धोबहर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 92 पाव अवैध गोवा व्हिस्की बरामद, आरोपी को भेजा जेल

ग्राम धोबहर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 92 पाव अवैध गोवा व्हिस्की बरामद, आरोपी को भेजा जेल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त मरवाही की टीम ने रविवार को ग्राम धोबहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से लाई गई अवैध विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद की है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक सुधीर मिश्रा एवं आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर की टीम ने धोबहर में दबिश दी। दबिश के दौरान प्रेमा सोनी के आधिपत्य से 92 नग पाव (कुल मात्रा 16.560 बल्क लीटर) गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपी वैध लाइसेंस के बिना अवैध रूप से शराब रखने और बेचने की तैयारी में था, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग ने कहा है कि अवैध मदिरा के विरुद्ध जिले में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर अवैध शराब के परिवहन, विक्रय या भंडारण की जानकारी हो, तो इसकी सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दें ताकि अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।





