झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर
गौरेला पेंड्रा मरवाही : राधा मुरारी लाल रैदास बने जिला पंचायत में वन विभाग सभापति।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : राधा मुरारी लाल रैदास बने जिला पंचायत में वन विभाग सभापति।
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के लोकप्रिय सदस्य राधा मुरारी लाल रैदास को वन विभाग का सभापति नियुक्त किया गया है। राधा मुरारी लाल रैदास ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि भ्रष्टाचार और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देकर क्षेत्र का समग्र विकास कर सकें। इसी तरह आगे भी जनहित समाजहित की मुद्दों को मुखर होकर शासन प्रशासन स्तर पर उठाते रहेंगे।





