गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी चुनाव नतीजा : प्रचण्ड मतों से नव निर्वाचित सरपंच हिरौंदिया बाई रामनारायण कोर्चे हुई विजयी ग्रामवासी दिए बधाई।

मिथलेश आयम – कोरबा । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव द्वितीय चरण की चुनाव संपन्न कोरबा जिले में गुरुवार को द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हुआ। क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी चुनाव का परिणाम देर रात को आया और समर्थकों का भीड़ उमड़ा रहा परिणाम की इंतजार में पसान क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में हिरौंदिया बाई रामनारायण कोर्चे भारी बहुमत से चुनाव जीत हासिल की है। उनके जीतने की खबर पर समूचे ग्रामवासी निवास पहुंच कर देर रात तक बधाई दिए। नवनिर्वाचित सरपंच हिरौंदिया बाई रामनारायण कोर्चे स्वागत सम्मान किया गया है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मालूम हो कि उनकी क्षेत्र में बेहतर व्यवहार और सामाजिक स्तर में जागरूकता और अच्छे व्यवहार से जानते है। नवनिर्वाचित हिरौंदिया बाई रामनारायण कोर्चे ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि, ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी का ऐसा विकास होगा कि सारे लोग देखते रह जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!