विश्व एड्स दिवस पर खम्हारिया में स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों में जागरूकता की नई पहल

बस्तर सामाजिक जन विकास समिति बिलासपुर लिंक वर्क स्कीम के द्वारा ग्राम खम्हारिया, ब्लॉक तखतपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ओवीपी, HRG, पलायन मजदूर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, गर्भवती महिलाएं, युवाओं सहित ग्रामीणों का HIV स्क्रीनिंग, सामान्य स्वास्थ्य जांच, टीबी स्क्रीनिंग व दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को HIV/AIDS के कारण, बचाव, STI/RTI, सुरक्षित यौन संबंध (कंडोम उपयोग), जांच किए गए रक्त के उपयोग, नई सिरिंज उपयोग एवं गर्भवती HIV संक्रमित महिला के संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही HIV/AIDS से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया गया तथा NACO हेल्पलाइन नंबर 1097 से अवगत कराया गया। लोगों को HIV जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकला, दौड़ प्रतियोगिता व वाद–विवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विशेष रूप से मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि:- तखतपुर BMO डॉ. उमेश साहू, जनपद सदस्य एवं सभापति श्री मनहरण कौशिक, सरपंच संजय कुमार सोनवानी, उपसरपंच शैलेन्द्र कौशिक, RMA नीलिमा राठौर, काउंसलर माजिद अली, MLT दीपक पांडेय, सुपरवाइजर गीता सोनी, CHO पूनम कौशिक, RHO अनिल सोनी, प्रधानाध्यापिका मनकी कुर्रे, दीपशिखा मीका, किरण वैष्णव, सोनवानी मैडम, कीर्ति मैडम, डेजी रानी, मितानिन दीपा यादव, अनिता निर्मलकर, लक्ष्मी कौशिक, DRP सुमित कुमार गुप्ता, M&E अंशु बंजारे, CLW टीम चंचल मिश्रा, दीप कुमारी, विकास साहू, भुवनदास मानिकपुरी सहित अन्य ग्रामीण और स्टाफ उपस्थित रहे।





