बेलगहना में असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले, दुकानों में आगजनी के बाद अब पत्रकार पर हमला, क्षेत्र में फैली दहशत

बेलगहना में असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले, दुकानों में आगजनी के बाद अब पत्रकार पर हमला, क्षेत्र में फैली दहशत
जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट
खोंगसरा/बेलगहना,बेलगहना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों गाँव में दो युवकों विवेक तिवारी और विमल तिवारी द्वारा की गई आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। 23 अक्टूबर की रात इन दोनों ने गाँव में स्थित चार दुकानों में आग लगा दी थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस घटना की शिकायत पीड़ित दुकानदार गणेश दास और कृष्णा दास ने पुलिस चौकी बेलगहना में दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों के अनुसार आगजनी के बाद भी गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ था, और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे थे। इसी बीच 25 अक्टूबर की रात एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब स्थानीय पत्रकार प्रदीप कुमार शर्मा पर उन्हीं असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। बताया गया कि जब पत्रकार अपने घर के सामने सड़क पर पहुँचे, तो उन युवकों ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मना करने पर उन पर हमला कर दिया।
हमले में पत्रकार को चोटें आई हैं, जिसके बाद क्षेत्र के सभी पत्रकार साथी और सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर थाने पहुँचे। उन्होंने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता की आवाज़ को दबाने की कोशिश है।
ग्रामीणों ने भी बताया कि इन युवकों का गाँव में पहले से ही उपद्रवी इतिहास रहा है। आए दिन ये किसी न किसी विवाद में शामिल रहते हैं, जिससे आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।वहीं, पत्रकार संघ ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।
चौकी प्रभारी ने कहा तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी





