झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

अंतरराज्यीय शराब तस्कर जीपीएम पुलिस की गिरफ्त में, मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब की 24 लीटर 840 एमएल मात्रा बरामद, तस्करों की बाइक भी जब्त

अंतरराज्यीय शराब तस्कर जीपीएम पुलिस की गिरफ्त में,

मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब की 24 लीटर 840 एमएल मात्रा बरामद, तस्करों की बाइक भी जब्त

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। पेंड्रा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब के 24 लीटर 840 एमएल के साथ उपयोग की जा रही काली साइन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मामला अपराध क्रमांक 343/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।1.जुग्नू कोल, पिता स्व. दाउ, उम्र 40 वर्ष, निवासी फाटक टोला, जैतहरी वार्ड 4, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.)2.सुनील कुमार गुप्ता, पिता स्व. बद्री प्रसाद, उम्र 55 वर्ष, निवासी सिविल लाइन वार्ड 5, जैतहरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.)दोनों आरोपियों को 14 नवंबर 2025 को क्रमशः 17:05 और 17:10 बजे गिरफ्तार किया गया।

कैसे हुई कार्रवाई?थाना प्रभारी पेंड्रा को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति काले रंग की साइन मोटरसाइकिल में एक बोरी और कपड़े के थैले में अंग्रेजी शराब रखकर वेंकटनगर—दरमोहली—धोबहर—धनपुर—लटकोनी—सिलपहरी मार्ग से कोटमी की ओर बिक्री करने जा रहे हैं।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में कार्रवाई का निर्देश दिया गया।जिसके बाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर.एस. सेंगर के नेतृत्व में टीम ने ग्राम अड़ी में घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोच लिया।बरामद शराब,प्लास्टिक बोरी से — 90 पाव व्हिस्की गोवा अंग्रेजी शराब कपड़े के थैले से — 48 पाव व्हिस्की गोवा अंग्रेजी शराबकुल मात्रा — 24 लीटर 840 एमएल

पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।यह कार्रवाई जीपीएम पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!