युक्तियुक्तकरण में बड़ी कार्रवाई: तीसरे BEO पर गिरी गाज, मानसिंह भारद्वाज सस्पेंड, गड़बड़ियों की फेहरिस्त लंबी

👉युक्तियुक्तकरण में बड़ी कार्रवाई: तीसरे BEO पर गिरी गाज, मानसिंह भारद्वाज सस्पेंड, गड़बड़ियों की फेहरिस्त लंबी
जगदलपुर:- शिक्षा विभाग में चल रहे युक्तियुक्तकरण अभियान ने एक और अफसर की कुर्सी हिला दी है। जगदलपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मानसिंह भारद्वाज को बड़ी अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह तीसरा मामला है जब युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने के कारण किसी BEO को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले दुर्ग और जांजगीर में भी ऐसी ही कार्रवाई हो चुकी है।
मानसिंह भारद्वाज पर आरोप है कि उन्होंने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां कीं, जिनमें शिक्षक वरिष्ठता, संवर्ग निर्धारण और रिक्त पदों की गलत जानकारी जैसे कई गंभीर बिंदु शामिल हैं।
🔹 गड़बड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है:
- नगरनार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कनिष्ठ शिक्षक को वरिष्ठ और वरिष्ठ शिक्षक को कनिष्ठ मानते हुए गलत गणना की गई।
- सेजेस उच्च माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद नगर को गलत संवर्ग में दर्शाया गया – ई संवर्ग की शाला को टी संवर्ग में जोड़ा गया।
- विकासखंड स्तरीय जानकारी में वरिष्ठता सूची में भारी त्रुटियां की गईं।
- स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन रूप से जिलास्तरीय समिति को भेजी गई।
इन अनियमितताओं को लेकर जब शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई तो कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। आदेश जारी कर बीईओ मानसिंह भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनका मुख्यालय अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जगदलपुर निर्धारित किया गया है।
👉 लगातार तीसरे BEO के खिलाफ हुई यह कार्रवाई यह साफ संदेश देती है कि युक्तियुक्तकरण को लेकर शासन अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
👉 शिक्षकों की वरिष्ठता, संवर्ग और पदस्थापना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने शासन अब सख्त रुख अख्तियार कर चुका है।





