झमाझम खबरें

बेटे की मौत की खबर सुन कर सदमे से मां की मौत

बेटे की मौत की खबर सुन कर सदमे से मां की मौत

दीपक गुप्ता/राजजगांगपुर.सुन्दरगढ़/शनिवार को राजगांगपुर थाना अंतर्गत स्थानीय प्रखण्ड के बुढ़ाआम पंचायत के डेंगुरपानी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी जो कि फिल्मों मे देखने को मिलती थी जो की आज सत्य घटना देखने को मिली जिससे क्षेत्र में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक विगत शाम को डेंगूरपानी गाँव निवासी अमित कुजुर (40) का 6 वर्षीय बेटा ज्ञान कुजूर को अपने ही गाँव के पास खेलने के दौरान एक जहरीले सांप ने काट लिया था तो ज्ञान कुजुर के परिजनों ने उसकी इलाज गावली तरीके से की जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे तुरंत ज्ञान को लेकर राजगांगपुर सरकारी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज तो शुरू किया लेकिन काफी प्रयास के बाद उसकी मौत हो गई।

अपने बेटे ज्ञान की मौत की खबर मे आकार उसकी माँ सुकान्ति कुजुर (36) सदमे मे आकार बैठे-बैठे ही बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी भी मौत हो गई। बेटे और मां दोनों की मौत की सूचना स्थानीय थाने को देने के बाद राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान डेंगूरपानी गाँव जा कर घटना की जाँचपड़ताल कर सुकान्ति कुजुर के शव को अपने कब्जे मे लेकर राजगांगपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । उक्त घटना की खबर मिलने के बाद बस्ती के लोग राजगांगपुर सरकारी चिकित्सालय पहुंचे और वहां गमगीन माहौल छा गया पुलिस व फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी की उपस्थति मे शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया ।
बीजद के विधायक प्रार्थी व कॉंग्रेस के विधायक प्रार्थी राजगांगपुर सरकारी चिकित्सालय पहुँच कर घटना की सुध ली और माँ और बेटे की मौत को लेकर दुख प्रकट की और कहा कि यह बड़ी दुखित घटना है ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!