रायपुर
शत प्रतिशत मतदान हेतु, नायब तहसीलदार अंजली मिश्रा ने दिलाई सपथ,
शत प्रतिशत मतदान हेतु, नायब तहसीलदार अंजली मिश्रा ने दिलाई सपथ,
पेंड्रा:-गौरेला पेंड्रा मरवाही अभी हाल ही में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव नजदीक है,जहाँ शत प्रतिशत मतदान हेतु,नायब तहसीलदार पेंड्रा अंजली मिश्रा ने तहसील कार्यालय में दिलाई सपथ ग्रहण।
सपथ,
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण सहभागिता आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि,हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते, हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य, किसी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।





