झमाझम खबरें

विषाक्त मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार तथा एक दो साल की मासूम की मौत

विषाक्त मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार तथा एक दो साल की मासूम की मौत

पूरा मामला थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम मरवाही नवा टोला का है। नवाटोला निवासी अशोक चंद्रा अपने परिवार सहित शुक्रवार की शाम जंगल से लाए मशरूम (छतनी) का सेवन किए,जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं सभी अचानक उल्टियां करने लगे ,जिसमे एक दो साल की बच्ची सिद्धि चंद्रा अशोक चंद्रा की नातिन को ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण इलाज के लिए मरवाही के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसे इलाज उपरांत वापस घर भेज दिया गया जिसकी आज शनिवार सुबह तकरीबन 9/10बजे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद घर के सभी बीमार लोगो को 108संजीवनी एंबुलेंस के माध्यम से आनन फानन मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है। और सभी बीमारो की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है

Back to top button
error: Content is protected !!