तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण, महिलाओं के चेहरे पर दिखी खुशी

तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण, महिलाओं के चेहरे पर दिखी खुशी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/बिलासपुर:छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वन विभाग के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के तहत आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कंचनपुर, जिला यूनियन बिलासपुर में चरण पादुका (जूती) का वितरण किया गया। इस आयोजन में तेंदूपत्ता संग्राहक मुखिया परिवार की महिलाओं को चरण पादुका वितरित की गई, जिससे लाभार्थी महिलाएं अत्यंत प्रसन्न नजर आईं।

इस वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री शिवदत्त पांडे तथा ग्राम पंचायत दारसागर के सरपंच श्री राजकुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति की संचालक सदस्य व उपाध्यक्ष श्रीमती कमलाबाई जायसवाल तथा समिति प्रबंधक श्री चंद्रिका प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने शासन एवं वन विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि जंगलों में तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान अक्सर उन्हें नंगे पांव चलना पड़ता है जिससे पैरों में काफी कष्ट होता है। लेकिन अब चरण पादुका मिलने से उन्हें राहत मिलेगी और कार्य करना भी आसान हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की पहल की सराहना की गई और सभी ने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट : जिला ब्यूरो चीफ – जीशान अंसारी





