भारतीय जनता पार्टी के मरवाही मध्य के मंडल अध्यक्ष बने अजय रजक

भारतीय जनता पार्टी के मरवाही मध्य के मंडल अध्यक्ष बने अजय रजक
गौरेला पेंड्रा मरवाही -: भाजपा जब किसी राजनीतिक दल में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश, जिले, मंडल, बूथ और पन्ने तक के लोग कार्यकर्ता होते हैं..तब वह राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी बनती है और विश्व की सबसे पार्टी कहलाती है ।

कहा जाता है कि संगठन अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों पर नजर रखता है, और सही वक्त आने पर मूल्यांकन करते हुए दायित्व प्रदान करता है ।
इसी का ताजा उदाहरण दिखा जीपीएम जिले के मरवाही मध्य मंडल का, जहां संगठन पर्व के अंतर्गत हुए मंडल निर्वाचन में भाजपा संगठन ने अपने कर्मठ कार्यकर्ता अजय रजक को मरवाही मध्य मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन लाल साहू की निगरानी में संपन्न हुए जिला जीपीएम के संगठन चुनाव में मरवाही मध्य “अजय रजक ” की कमान को सौंपी गई ।





