झमाझम खबरेंगैजेट्सट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही: खबर का असर पत्रकारों द्वारा निरंतर खबर लगाने पर प्रशासन ने जांच कर की कार्यवाही

गौरला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मरवाही तहसील के ग्राम पिपरडोल स्थित खनिज रेत के अवैध भण्डारण अनुज्ञा के संबंध मे लगातार प्राप्त हो रहे शिकायतों पर खनिज, राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जाँच की गई। जांच के दौरान भण्डारण शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर पीपरडोल स्थित रेत भण्डारण स्थल को सीज कर दिया गया है।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री दिलेराम डाहिरे ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा की गई मौका जाँच में पीपरडोल रेत भण्डारण अनुज्ञप्ति श्री स्वदेश पाल निवासी ग्राम बरौर, तहसील मरवाही को स्वीकृत है। अनुज्ञप्तिधारी द्वारा संधारित रजिस्टर एवं स्थल पर प्राप्त खनिज की मात्रा मे अंतर, भण्डारण स्थल पर भण्डारण शर्तों के उल्लंघन और अनियमितता पाए जाने पर भण्डारण स्थल को सीज कर मौजूद स्टॉक को जप्त किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!