झमाझम खबरें

पिता की पुण्यतिथि में कराया नेवता भोजन

पिता की पुण्यतिथि में कराया नेवता भोजन

केंद्र प्रवृत्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक आहार प्रदान किए जाने हेतु शासन ने एक योजना प्रारंभ किया हैl
जिसे की नेता भोजन के नाम से जाना जाता है जिसका मूल उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के तहत विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के रूप में भोजन प्रदान किया जाना हैl
शासन के इस पहल को आगे बढ़ते हुए पेंड्रा नगर के कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के रूप में पदस्थ सुमित कुमार साहू ने अपने पिताजी श्री सुरेश कुमार साहू गुरुजी के 13वी पुण्यतिथि पर नेता भोज का आयोजन प्राथमिक शाला बचरवार में कराया एवं बच्चों को उपहार स्वरूप अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया गयाl
कार्यक्रम में सुमित साहू द्वारा बताया गया की पिताजी ने अपने शासकीय सेवा की शुरुआत इसी विद्यालय से किया, 30 वर्षों तक अपनी सेवा लगातार देते रहे सन 2011 असाध्याय बीमारी से ग्रसित होने की वजह से लंबे इलाज के दौरान देवलोक गमन हुआl
विद्यालय और ग्राम बचरवार से इनका आत्मीय लगाव था उनका व्यक्तित्व सादगी पूर्ण था ,पठन-पाठन में उनकी शैली अद्भुत थी एक शिक्षक के रूप में पूर्णतया समर्पित होकर उन्होंने अपने दायित्वों का पालन किया है आज बचरवार गांव में इन्हीं के विद्यार्थी जो की सेना, चिकित्सा, शिक्षा, अन्य महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उक्त बातें भूतपूर्व छात्र गीतेश्वर राठौर ने बतायाl विद्यालय परिवार ने भी सर के साथ बिताए हुए समयकाल को साझा कियाl साहू परिवार ने नेता भोजन के कार्यक्रम में सभी विद्यालय परिवार का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गयाl

Back to top button
error: Content is protected !!