अधिकारी के लापरवाही की परिणीति लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित नाली जाम होने के कारण लोग परेशान जाने क्या है पूरा मामला,,,,

अधिकारी के लापरवाही की परिणीति लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित नाली जाम होने के कारण लोग परेशान जाने क्या है पूरा मामला,,,,
सौरभ साहू/सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक मुख्यालय के प्रेमनगर रोड मे लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित नाली जाम होने के कारण सड़को पर पानी का भराव होता जा रहा लेकिन विभाग के अधिकारी खाना पूर्ति कर मामले को इतिश्री कर दिया है,

विदित हो की रामानुजनगर के प्रेमनगर सड़क मार्ग मे सड़क मार्ग के साथ नाली निर्माण कराया था, चुकी नाली निर्माण के बाद से आज तक नाली की सफाई न तो विभाग करा पाया न ही ग्राम पंचायत,इस कारण लगभग रिहायसी बस्तीयों का पानी इसी नाली से निकल कल बहता है किन्तु जाम नाली की वजह से अब लोगों को काफी दिक्क़ते शुरू हो गया है, घरों से निकलने वाला पानी अब सड़को मे जाम लग रहा है, यह एक बहुत ही व्यस्तम सड़क होने के कारण जल भराव के कारण स्कूली छात्रों, पैदल यात्रियों, सहित बाईक चालकों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है,
ज्ञात हो की पंद्रह दिन पहले लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मिश्रा के द्वारा जगह जगह नाली की साफ सफाई कराई किन्तु पानी निकलने का नहीं पानी भरने के लिए नाली की सफाई कर रोड साइड मिट्टी निकाल छोड़ दिया।

जिससे आने जाने वाले हजारों लोग त्रस्त हो रहे किन्तु इस विक्रांल समस्या का समाधान न तो विभाग कर रहा न ही, स्वछ भारत मिशन के जिम्मेदार भी इस समस्या का समाधान करने मे असफल रहा है।।
जबकि यह क्षेत्र विधायक संसद और नेताओं के राज नीति गढ़ होने के बाद नाली की बदबू पानी को पार करके आना जाना मजबूरी है किसको कहे कहाँ जाए कौन सुनेगा यहां की समस्या एक पहेली की तरह दूकानदार आने जाने वाले सभी तरह के लोगों को कष्ट है इस जल भराव से ।।





