आईसेक्ट विश्वविध्यालय समूह द्वारा आयोजित कौशल विकास यात्रा का पेंड्रा आगमन

आईसेक्ट विश्वविध्यालय समूह द्वारा आयोजित कौशल विकास यात्रा का पेंड्रा आगमन।
रायपुर/वर्तमान में युवाओं मे बेरोजगारी की समस्या अत्यधिक है इसके मुख्य कारणों में से एक युवाओं में औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप हुनर का ना होना है।आईसेक्ट ग्रुप अपने विभिन्न विश्वविद्यालय के माध्यम से निरंतर विगत वर्षों से युवाओं में कौशल उन्नयन के कार्य में नेतृत्व कर रहा है।युवाओं को व्यापक कौशल उन्नयन हेतु प्रोत्साहित करने बाबत आईसेक्ट द्वारा पूरे देश में कौशल विकास यात्रा का आयोजन किया गया है।आज उक्त यात्रा का आगमन पेंड्रा में संचालित आईसेक्ट ब्रांच और आईटीआई स्किल मंत्रा आईसेक्ट में हुआ, उक्त यात्रा का स्वागत पेंड्रा के समाज सेवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और सरस्वती शिशु मंदिर के उपाध्यक्ष रामजी श्रीवास एवं पहल समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष एवं जैन समाज पेंड्रा के अध्यक्ष नीरज जैन ने किया।यात्रा के साथ आए आईसेक्ट समूह के श्री अभिषेक तिवारी द्वारा युवाओं को विभिन्न कौशल के अवसर और उपयोगिता के संदर्भ में तथा आईसेक्ट के रोजगार अधिकारी सुजात जी ने रोजगार प्राप्त करने हेतु स्वयं को कैसे तैयार करना है तथा रोजगार स्वरोजगार के अवसर के संदर्भ में युवा छात्रों को मार्गदर्शित किया, आतिथ्य पद आरूढ़ नीरज जी सासन के विभिन्न योजना और कौशल के आवश्कता पर अपना विचार रखते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना प्रेषित किया तथा रामजी श्रीवास द्वारा पेंड्रा में कौशल विकास हेतु स्किल मंत्रा आईटीआई एवं आईसेक्ट समूह की भूरी भूरी प्रसंशा की और अपना शुभकामना व्यक्त करते हुए युवाओं को स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में नवीन जेम्स संचालक केंब्रिज स्कूल और अवनीश पांडे जी संचालक गुरुमंत्रा स्कूल ने युवाओं को कौशल उन्नयन हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा हुनर कागजों में ना खोजें, कौशल का उन्नयन स्वयं में करे ।कार्यक्रम का प्रारम्भ यात्रा के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुआ ,वक्ताओं तथा अतिथियों के वक्तव्य और मार्गदर्शन उपरांत यात्रा का पेंड्रा में ध्वज दिखाकर समापन हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन स्किल मंत्रा आईटीआई के संचालक विनोद शुक्ला जी के द्वारा किया गया।स्किल मंत्रा आई टी आई द्वारा युवाओं को कौशल उन्नयन के द्वारा रोजगार स्वरोगार मिले इस हेतु नियमित प्रशिक्षण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी कमलेश्वर, सुनिमा कुजूर, सुमंत भगत, साक्षी सोनी, अन्य कर्मचारी एवं बहु संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।






