झमाझम खबरें

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए मंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त की डॉ सुषमा सिंह

कोटा में ट्रेन ठहराव के लिए मंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त की डॉ सुषमा सिंह

गौरेला पेंड्रा मरवाही(बिलासपुर) : कोटा मे ट्रेन के ठहराव को लेकर आज सर्किट हाउस मे केंद्रीय राज्यमंत्री,बिलासपुर सांसद तोखन साहू से डॉ सुषमा सिंह ने सौजन्य भेंट किया। भेट कर मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ दे कर। कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी रहवासियो एवं पदाधिकारियों की तरफ़ से ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किए जानें हेतु। कोटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं मतदाता की ओर से उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

आप को बता दें यह जानकारी देते हुए कहा कि करगी रोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टेंगनमांड़ा रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मसलन:
● #करगीरोडस्टेशन पर : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/78) ● #बेलगहनास्टेशन पर : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241/42)
● #टेंगनमाड़ा_स्टेशन पर : बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/58)

Back to top button
error: Content is protected !!