कोटमी में आबकारी विभाग की बड़ी, कार्रवाई जारी” मध्यप्रदेश की 14 पेटी अवैध शराब जब्त, राजेश शर्मा उर्फ बबलू पैराडाइस फरार”

“सूत्रों के अनुसार तस्करी सिंडिकेट का संचालन करता था पुत्र प्रिंस शर्मा”
“गौरेला पेंड्रा मरवाही..” कोटमी क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई फिलहाल जारी है। आबकारी विभाग की टीम अब भी मौके पर मौजूद है और अब तक मध्यप्रदेश की कुल 14 पेटी अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। इस मामले में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के सकोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ बबलू पैराडाइस का नाम सामने आया है, जो कि पूर्व में शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आई है कि इस अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क में राजेश शर्मा का पुत्र प्रिंस शर्मा सक्रिय भूमिका निभाता था। बताया जा रहा है कि शराब की सप्लाई से लेकर पूरे सिंडिकेट को ऑपरेट करने का काम प्रिंस शर्मा के जिम्मे था। आबकारी विभाग इस एंगल से भी जांच कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोटमी क्षेत्र में लंबे समय से बाहरी राज्य की शराब खपाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर कार्रवाई की, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, हालांकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूर्ण होने के बाद पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है और जांच तेज कर दी गई है।





