Raipur breaking news : मंत्री गजेंद्र यादव की बड़ी कार्यवाही, स्कूल शिक्षा विभाग ने जेडी हेमंत उपाध्याय को किए निलंबित।

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि सरगुजा में पदस्थापना के दौरान उपाध्याय के कार्यों में अनियमितता पाई गई। उन्होंने स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता बरती, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है।
निलंबन आदेश के साथ ही उन्हें डीपीआई में अटैच कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी हेमंत उपाध्याय सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में सस्पेंड होकर लंबे समय तक डीपीआई में अटैच रहे थे। सरकार बदलने के बाद उन्हें जेडी की पोस्टिंग मिली थी।
मंत्री गजेंद्र यादव ने उपाध्याय को हटाकर डीपीआई में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर आर.एल. ठाकुर को दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राजनीतिक पहुंच वाले अफसर माने जाने वाले हेमंत उपाध्याय पर हुई यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त कार्यशैली का संकेत मानी जा रही है।





