Sand Mafia: रेत माफियाओं के खिलाफ की गई सख्ती के बाद भी, खुलेआम हो रहा रेत उत्खनन और भंडारण प्रशासन बना मौन किसका है माफियाओ को संरक्षण..?

👉 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी : बिलासपुर/ रतनपुर— रतनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतखण्डी में बनधिया तलाब और सिद्ध बाबा मंदिर के पास अलग अलग जगह पर अधिक मात्रा में अवैध रेत का भंडारण इन दिनों अवैध रेत डंपिंग का गोरखधंधा पूरे जोरों पर चल रहा है। खुलेआम रेत का भंडारण किया जा रहा है, प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कारोबार केवल रतखण्डी तक सीमित नहीं है, बल्कि तहसील क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह रेत का अवैध भंडारण देखा गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह कोई मामूली मामला नहीं, बल्कि एक संगठित रैकेट का हिस्सा है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
आश्चर्य की बात यह है कि रतनपुर तहसीलदार द्वारा मझवानी हल्का नंबर 05 के पटवारी को मौके पर भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ फिर पत्रकार के द्वारा पूछने पर पटवारी के द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि माइनिंग विभाग को सूचना दिया गया है लेकिन अधिकारीयों के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है इतने बड़े पैमाने पर हो रहे इस अवैध काम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मौन है। क्या यह केवल लापरवाही है, या फिर किसी उच्चस्तरीय मिलीभगत का परिणाम? जनता जानना चाहती है कि क्या जिम्मेदार अफसरों को इस गतिविधि की जानकारी नहीं है या वे जानबूझकर आंखें मूंदे हुए हैं?
क्या करेगी सरकार?
अब सवाल यह है कि क्या शासन इस गोरखधंधे पर सख्ती से कार्रवाई करेगा या फिर यह अवैध कारोबार इसी तरह सरेआम फलता-फूलता रहेगा? इलाके के जागरूक नागरिकों ने शासन-प्रशासन से तत्काल हस्ताक्षेप की मांग की है।





