शिक्षक मैत्री समूह के तत्वावधान में विभागीय बैडमिंटन कप सम्पन्न — विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

शिक्षक मैत्री समूह के तत्वावधान में विभागीय बैडमिंटन कप सम्पन्न — विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
पेंड्रा। शिक्षक मैत्री समूह, जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के तत्वावधान में विभाग बैडमिंटन कप का सफल आयोजन 11 से 12 अक्टूबर 2025 तक जनपद स्कूल बैडमिंटन सभागार पेंड्रा में किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विभागों — पुलिस, शिक्षा, राजस्व, फॉरेस्ट, सेना, अनुसंधान, खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले देखने को मिले। एकल वर्ग में नागेंद्र सिंह (शिक्षा विभाग) विजेता बने, जबकि राजेंद्र वासुदेव (अनुसंधान विभाग) उपविजेता रहे। वहीं युगल वर्ग में नागेंद्र सिंह एवं मनीष पटेल (शिक्षा विभाग) की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लखन काछी (सेना विभाग) और अखिलेश दोहरे (शिक्षा विभाग) उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार के रूप में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी का सम्मान वनमाली वासुदेव (शिक्षा विभाग) को और सबसे युवा खिलाड़ी का सम्मान जितेंद्र वासुदेव (खाद्य विभाग) को प्रदान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी “इस तरह के आयोजन न केवल विभागीय समन्वय को मजबूत करते हैं, बल्कि कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग, अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देते हैं। शिक्षक मैत्री समूह द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, जिसने विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया है।
खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है — यह तनावमुक्त रहने, टीमवर्क विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। शिक्षा विभाग हमेशा ऐसे आयोजनों का समर्थन करता रहेगा ताकि हमारे अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर ढंग से निभा सकें।”
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजा उपेंद्र बहादुर सिंह (उपाध्यक्ष जिला पंचायत जीपीएम), मुकेश दुबे (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला), शरद गुप्ता (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेंड्रा), पवन सुल्तानिया (समाजसेवी), राकेश चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष भाजपा), नीरज जैन (उपाध्यक्ष भाजपा), रजनीश तिवारी (जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम), दीपक मिश्रा (उप पुलिस अधीक्षक जीपीएम), शरद अग्रवाल (IBC24) तथा विक्रांत सिंह उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विभागीय सदस्यों में आपसी सौहार्द बढ़ाती हैं बल्कि व्यस्त दिनचर्या के बीच स्वस्थ और फिट रहने का संदेश भी देती हैं। उन्होंने शिक्षक मैत्री समूह के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अम्बुज मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्य जीतेन्द्र जायसवाल, मनीष पटेल, विनोद तिग्गा सहित अन्य सदस्य भी आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।





