कोरबा : रसूखदार पेंड्रा निवासी नीरज जैन का पसान मे अवैध निर्माण पर प्रशासन हुआ सख्त,

मिथलेश आयम, कोरबा// रसूखदार नीरज जैन के पसान में किए जा रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन का डंडा, तहसीलदार ने जताई सख्ती जिले के पसान तहसील क्षेत्र में शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय की शासकीय भूमि पर 50-60 वर्ष पूर्व बने रंगमंच को तोड़कर उस जगह पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर तहसीलदार ने सख्त रुख अपनाया है। स्थगन आदेश जारी होने के बावजूद अपने आपको रसूखदार समझने वाले नीरज जैन के द्वारा निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में तहसीलदार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य चालू रखने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पसान स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 408 एवं 412 पर निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत में उल्लेख था कि उक्त भूमि पर पूर्व में बने रंगमंच को जेसीबी मशीन से तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस पर तहसीलदार पसान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य पर दिनांक 9/12/25 को रोक लगाने का आदेश जारी किया।इसके बावजूद संबंधित पक्ष द्वारा निर्माण कार्य जारी रखे जाने की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है। तहसीलदार ने कहा कि न्यायालय एवं प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना गंभीर अपराध है। यदि स्थगन आदेश के बाद भी कार्य होता पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निर्माण कराने वालों की होगी।तहसीलदार द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि थाना प्रभारी पसान, हल्का पटवारी एवं संबंधित विभागों को भेज दी गई है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि स्थल का निरीक्षण कर तत्काल निर्माण कार्य बंद कराया जाए
चर्चाओ का बाजार गर्म
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती से यह स्पष्ट हो गया है कि नियम-कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।





