झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही : उजाले पर घोटाला शर्म करो मरवाही जनपद पंचायत “सीईओ” सरकारी सिस्टम की मुँह पर ठेकेदार मारा करारा तमाचा ।

जाँच की जाल मे उलझा कर मामले मे लीपापोती की शायद जुगाड़ मे लगे अधिकारी…?

गौरेला पेंड्रा मरवाही : करे कोई भरे कोई यह कहावत चरितार्थ हो रही है छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत सेखवा जनपद पंचायत मरवाही मे, लाखों रुपये के स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आने के बाद भी जांच के आदेश दिए गए। लेकिन कई माह बीतने के बाद जांच अभी तक नहीं हुई।स्ट्रीट लाइट उसी तरह पड़ी है। इससे उजाले के सपने पर ग्रहण लग गया ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव व इंजीनियर के द्वारा। कारण कि लाइट की घोटाला होने से गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। इससे लोगों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है लेकिन जांच कब पूरी होगी बताने वाला कोई नहीं है। मरवाही जनपद CEO से इस मामले पर जानकारी लिया गया तो बताया गया की जाँच टीम गठित कर दिया गया है पर अभी तक जाँच नहीं हुआ शायद जाँच टीम को ही जनपद पंचायत विभाग से विलोपित कर दिया गया है विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर शिकायत कर्ता उठा रहें सवाल इस मामले पर जनपद सीईओ पर कई सवाल उठ रहें है। क्या…? भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा कई संदेह के घेरे में नजर आई जनपद पंचायत मरवाही । अधिकारी मात्र खानापूर्ति करते दिखे। शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व इंजीनियर इन सब की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की खेल खेला गया है। शिकायत कर्ता ने इस मामले की गहनता से जांच की मांग किए है। 

Back to top button