झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

बच्चों के नाम समर्पित दिन: मटियाडांड स्कूल में बाल दिवस और FLN मेले का सफल आयोजन___

बच्चों के नाम समर्पित दिन: मटियाडांड स्कूल में बाल दिवस और FLN मेले का सफल आयोजन___

मरवाही। विकासखंड मरवाही के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मटियाडांड एवं स्कूल केंद्र रुमगा में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेल गतिविधियाँ और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।प्रधान पाठक अश्विनी कुमार सिंगरौल ने बताया कि 14 नवंबर को ‘चाचा नेहरू’ की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे, इसलिए इस दिन बच्चों में शिक्षा, संस्कार और उज्ज्वल भविष्य के प्रति जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

FLN मेले में बच्चों ने दिखाया नवाचार !

इसी अवसर पर पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला मटियाडांड में फार्मिंग लर्निंग न्यूट्रीशन (FLN) मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न टीएलएम (Teaching Learning Material) की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।गणित, भाषा, पर्यावरण और विज्ञान के विषयों पर बच्चों ने मॉडल, चार्ट और शिक्षण सामग्री तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित संकुल प्रभारी रामकिरण ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा—

“बच्चों ने जिस तरह से अपनी कल्पनाशीलता और सीखने की क्षमता को प्रदर्शित किया है, वह सराहनीय है। FLN मेले से बच्चों में नवाचार और व्यवहारिक सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों को बेहतर दिशा देने के लिए निरंतर सहयोग करने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!