शिक्षक कांग्रेस की मांग पर,विभागीय अधिकारी ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के परीक्षा का टाईम-टेबल किया जारी

शिक्षक कांग्रेस की मांग पर,विभागीय अधिकारी ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के परीक्षा का टाईम-टेबल किया जारी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में परीक्षा संचालन हेतु विभाग द्वारा कोई समय-सारणी जारी नहीं की गई थी जिसकी वजह से संस्था प्रमुखों एवं पालकों में उहा-पोह की स्थिति बनी हुई थी और कई स्कूलों द्वारा अपनी मर्जी अनुसार समय-सारणी जारी की जा रही थी।

इन्ही सब कारणों से शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम से मांग की गई थी कि जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के लिये भी एक रूपता बनाने हेतु समय-सारणी जारी किया जाये। जिस पर अपनी सहमति देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा संचालित करने आगामी 26 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक के लिये टाईम-टेबल जारी किया गया है।





