झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

राजस्व विभाग मे रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं, इतने लाख रूपए के साथ RI हुआ गिरफ़्तार।

बिलासपुर: एसीबी की टीम आज एकशन मोड़ पर नजर आई और एक रिश्वतखोर को लाखों रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दे की मामला बिलासपुर तहसील कार्यालय का है जहा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिलासपुर आर आई सन्तोष देवांगन को एक लाख रुपये रिश्वत के नोटो के साथ गिरफ्तार किया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार संतोष से एक लाख रुपये बरामद भी कर लिए गए है ।

मिली जानकारी के अनुसार सीमांकन कार्य के एवज में 200000 रु. मांगे गए थे लेकिन ₹100000 में डील पक्की हुई प्रार्थी ने इसकी सूचना ACB को दी ज़िसके बाद ACB ने तहसील कार्यालय से इस रिसर्च कर रंगे हाथों दबोच लिया है अभी कार्रवाई जारी है जिसका पूरा सच कुछ देर बाद अधिकारी सामने रखेंगे अभी तहसील कार्यालय के कमरे के अंदर प्रार्थीं और ACB की टीम रिश्वत खोर आर आई को लेकर मौजूद है और दरवाजा बंद कार्यवाही कर रही है। बता दे की तहसील कार्यालय बिलासपुर में लेन देन को लेकर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी फटकार लगाई थी तो इस समय में कार्य नहीं होने पर रिश्वत की मांग के चलते घुमाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सभी लिपिकों व पटवारियों व आर आई का तबादला कर दिया गया था। फिर भी रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज हुई कार्यवाही के बाद यह स्पष्ट भी हो गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!