झमाझम खबरें

अस्पताल प्रबंधक योगेंद्र कश्यप पर FIR, विधायक प्रतिनिधि शीनू राव से मारपीट पड़ा भारी – पहुंची पुलिस, दर्ज हुआ मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एक सरकारी

अस्पताल प्रबंधक योगेंद्र कश्यप पर FIR, विधायक प्रतिनिधि शीनू राव से मारपीट पड़ा भारी – पहुंची पुलिस, दर्ज हुआ मामला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एक सरकारी अस्पताल में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल प्रबंधक योगेंद्र कश्यप द्वारा विधायक प्रतिनिधि शीनू राव से कथित रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया। घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर ली है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधक योगेंद्र कश्यप ने किसी विवाद को लेकर विधायक प्रतिनिधि शीनू राव से अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी वासु राठौर ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं विधायक प्रतिनिधि के समर्थन में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधक का यह कोई पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी उन पर कई बार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और काम में लापरवाही के आरोप लग चुके हैं।

अब देखना यह है कि क्या अस्पताल प्रशासन ऐसे विवादित अधिकारी पर कार्रवाई करता है या फिर मामला दबा दिया जाएगा?

Back to top button
error: Content is protected !!