विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अमर बलिदानी भगत सिंह जी की जन्म जयन्ती मनाई गई

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अमर बलिदानी भगत सिंह जी की जन्म जयन्ती मनाई गई
पेण्ड्रा:-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की जयंती ग्राम पतगंवा के शासकीय माध्यमिक शाला में मनाया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री सौरभ साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू कर अमर बलिदानी भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला मंत्री सौरभ साहू ने जयंती के अवसर पर बच्चों को बताया कि भगत सिंह ने अपने देश को आजादी दिलाने लिए बहुत ही कम उम्र में ही शहीद हो गए आपको भी अपने देश के लिए समाज के लिए अच्छे काम करने हैं
जिला संयोजक सागर पटेल के द्वारा भगत जी के क्रांतिकारी जीवन पर चर्चा की गई स्वास्थ विभाग के रात्रे जी द्वारा बालको को प्रेरित प्रसंग बताया गया एवं ममता दीदी ने उनकी जीवनी बताकर भगत जी को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया। देश सेवा के लिये प्रेरित कर सभी को देश के वीर बलिदानियों को याद कर उनके महान कार्यो का वर्णन किया,
जिसमें मुख्य रूप से प्रिया त्रिवेदी,वैशाली पांडे, रुक्मणी तिवारी, विभा तिवारी,किरण पटेल, करुणा पटेल, आकांक्षा साहू , गौरेला प्रखंड प्रमुख मौसम ताम्रकार दिशा,कशिश कुसुम,पायल, किरण दाऊ,बड़ी संख्या में मितानिन दीदी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।





