झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

ओपन परीक्षा में कमीशनखोरी एक्सपोज़, छात्रा ने दिए बयान, जाँच के बाद भी विभागीय कार्रवाई अब तक ठप

फ़ाइल फोटो :-

मिथलेश आयम, पसान : कोरबा जिले की विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा शा.उ.मा.वि. पसान में आयोजित ओपन परीक्षा को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। परीक्षा प्रभारी कुलदीप कुमार कुजूर पर परीक्षार्थियों से पास कराने के नाम पर अवैध रूप से कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एक परीक्षार्थी ईश्वरी तंवर ने जांच अधिकारी के समक्ष अपना विस्तृत बयान भी दर्ज कराई, जिसमें पूरी घटना का खुलासा किया गया है।ईश्वरी तंवर ने बताया कि परीक्षा प्रभारी द्वारा पहले पास कराने के नाम पर 5000 रुपये की मांग की गई थी, जिसे मजबूरी में परीक्षार्थी ने दे भी दिया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी प्रभारी ने संतुष्ट न होते हुए दोबारा अतिरिक्त 5000 रुपये की मांग कर दबाव बनाया। गरीब पीड़ित परीक्षार्थी के अनुसार कहाँ से दें पाती मै पैसा ऐ बयान सामने आया, और बताई की पैसे न देने की स्थिति में पास न करने की धमकी दी जा रही थी, जिसके चलते मानसिक रूप से भी परेशान होना पड़ा। ईश्वरी तंवर द्वारा प्रस्तुत बयान और साक्ष्यों के बाद भी अभी तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में नाराज़गी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा के पवित्र स्थान में इस तरह की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बेहद शर्मनाक है और इससे विद्यालय की छवि को गहरा धक्का पहुंचता है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि जांच अधिकारी जल्द से जल्द मामले का निपटारा कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा दोहराई न जा सकें। वहीं, पीड़ित परीक्षार्थी न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहा है। शिक्षा विभाग पर भी इस मामले में गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्पष्ट शिकायत और बयान के बावजूद कार्रवाई अब तक लटकती हुई क्यों..?

Back to top button
error: Content is protected !!