झमाझम खबरें

जशपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: लिव-इन पार्टनर संग मिलकर भतीजी ने की लाखों की चोरी, ‘हरियर’ कार और विला पार्टियों में उड़ाया पैसा

जशपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: लिव-इन पार्टनर संग मिलकर भतीजी ने की लाखों की चोरी, ‘हरियर’ कार और विला पार्टियों में उड़ाया पैसा

जशपुर:- रिश्तों को कलंकित करने वाली एक चौंकाने वाली वारदात का जशपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बड़े पिताजी के घर हुई लाखों की चोरी की मास्टरमाइंड कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर की ही सगी भतीजी निकली। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹51 लाख 82 हजार से अधिक का मशरूका बरामद किया है।

लालच बना अपराध की वजह, भतीजी ही निकली मास्टरमाइंड

मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह (रैनीडांड) का है। मुख्य आरोपी मिनल निकुंज, जो जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी, सोशल मीडिया के जरिए अनिल प्रधान के संपर्क में आई। दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदली और दोनों जशपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। महंगे शौक, आईफोन और लग्जरी लाइफस्टाइल की चाहत ने दोनों को अपराध की राह पर धकेल दिया।

किस्तों में चोरी, फिर बड़ा हाथ

मिनल ने बेहद शातिर तरीके से अपने ही परिवार को निशाना बनाया—

पहली चोरी: दादी से चाबी लेकर सफाई के बहाने घर में घुसकर ₹2 लाख पार किए

दूसरी चोरी: दोबारा ₹3 लाख चुरा लिए

फाइनल वारदात: 20 मई 2025 को सूटकेस सहित ₹15 लाख नगद और भारी मात्रा में सोने के जेवर व बिस्किट उड़ा लिए

चोरी के पैसों से ऐशो-आराम

चोरी के अगले ही दिन मिनल का जन्मदिन था। सभी आरोपी रायपुर पहुंचे, जहां एक लग्जरी विला बुक कर करीब ₹5 लाख की पार्टी की। इसके बाद ओडिशा के राउरकेला में सोने के बिस्किट बेचकर रकम बांटी गई और लगभग ₹25 लाख की टाटा ‘हरियर’ कार खरीदी गई।

रांची के होटल से दबोचे गए आरोपी

पीड़िता सुषमा निकुंज की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर सेल और नारायणपुर थाना की विशेष टीम गठित की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रांची (झारखंड) के एक होटल से घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी

मिनल निकुंज (मुख्य आरोपी)

अनिल प्रधान

अभिषेक इंद्रवार

लंकेश्वर बड़ाईक

अलीशा भगत

बरामदगी (कुल मूल्य ₹51.82 लाख)

टाटा हरियर कार (लगभग ₹25 लाख)

सोने के 3 बिस्किट (100g, 50g, 20g)

सोने का कड़ा, मंगलसूत्र

₹86,300 नगद

01 आईफोन व 04 एंड्रॉयड मोबाइल

एसएसपी का बयान

“पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस ब्लाइंड केस को सुलझाया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिकांश मशरूका बरामद कर लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

— शशि मोहन सिंह, एसएसपी जशपुर

इनकी रही अहम भूमिका

निरीक्षक संत लाल आयाम (साइबर सेल), उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप (थाना प्रभारी), एएसआई नसीरुद्दीन अंसारी एवं पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस सनसनीखेज मामले का सफल खुलासा किया।

Back to top button
error: Content is protected !!