झमाझम खबरें

महिला व्याख्याता एवं छात्राओं के साथ अपमर्यादित,अशोभनीय व्यवहार एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले कन्हैया कौशिक,को निलंबित किया गया

महिला व्याख्याता एवं छात्राओं के साथ अपमर्यादित,अशोभनीय व्यवहार एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले कन्हैया कौशिक,को निलंबित किया गया

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही:- शिक्षा विभाग की एक और कब बड़ी कार्रवाई जोश प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ महिला व्याख्याता एवं अध्यनरत छात्राओं के द्वारा कन्हैया कौशिक सहायक ग्रेड 2 शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अंडी विकासखंड मरवाही के विरुद्ध शिकायत की गई थी, कौशिक के द्वारा संस्था में उनके साथ अपमर्यादित,अशोभनीय हरकत व्यवहार एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग कर परेशान किया जाता था छात्राओं के शिकायत अनुसार कन्हैया कौशिक प्रतिदिन नशे की हालत में विद्यालय आते थे साथ ही श्री कौशिक कार्यालय में अनियमित एवं लेट लतीफ उपस्थित होते हैं वह बिना सूचना के संस्था से अनुपस्थित रहते हैं, जो शासन के नियमानुसार कन्हैया कौशिक सहायक ग्रेड 2 को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित किया गया है।

बताते चलें कि इसी प्रकार की शिकायतें जिले के हाई/हायर स्कूलों के प्राचार्यों के विरुद्ध भी मिलते रहते हैं कि उनके द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ इसी प्रकार के अमर्यादित एवं अपसब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई इस निलंबन की कार्यवाही के बाद ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों के विरुद्ध भी अब आवाज उठना लाजमी है जो अपने अधीनस्थ स्टाफ को आये दिन किन्ही कारणों का बहाना बनाकर प्रताड़ित करते रहते हैं।

बाकी लोगों पर कब होगी कार्यवाही,,,,,

Back to top button
error: Content is protected !!