
राष्ट्रीय ‘यूनिटी मार्च’ के लिए छत्तीसगढ़ से 68 युवा प्रतिनिधि गुजरात रवाना
सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रदेश के युवा;
जीपीएम जिले के दो युवाओं का चयन बना गौरव का क्षण…

जीपीएम/रायपुर. भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर पूरे देश में आयोजित राष्ट्रीय ‘यूनिटी मार्च’ के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित 68 युवा प्रतिनिधियों का विशेष दल आज रायपुर से गुजरात के लिए रवाना हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने आशीर्वचन और प्रेरक संदेश के साथ इस दल को विदा करते हुए कहा कि युवा ऊर्जा ही राष्ट्रीय एकता और मजबूत भारत की आधारशिला है।केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा नागपुर में आयोजित इस विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम में युवा प्रतिनिधि सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्र-निर्माण में उनकी भूमिका पर आधारित विविध गतिविधियों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान यह दल गुजरात के प्रमुख ऐतिहासिक और प्रेरणादायक स्थलों का भ्रमण करेगा तथा राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाले विशेष सत्रों में शामिल होगा। यात्रा उपरांत यह दल रायपुर लौटकर अपने अनुभवों को स्थानीय युवाओं और समुदायों के साथ साझा करेगा।
जिले के दो युवा हुए चयनित – जीपीएम का गौरव बढ़ा !
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से केशव पांडेय इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर जिले के लिए गर्व का अवसर बने हैं। केशव पांडेय ने कहा, “सरदार पटेल के आदर्श हमें एक मजबूत और संगठित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।” यह मार्च युवाओं में एकता की भावना को और ऊँचा उठाने का अमूल्य अवसर है।

युवाओं का यह दल अपने उत्साह, जिम्मेदारी और राष्ट्रप्रेम का संदेश लेकर गुजरात की ओर रवाना हुआ, जो सरदार पटेल की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को और मजबूती देगा।






