झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश – “रजनीश तिवारी डीईओ” 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश – “रजनीश तिवारी डीईओ” 

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही:- जिला शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश तिवारी द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु आज गौरेला जनपद सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौरेला ब्लॉक के सीएसी (क्लस्टर अकादमिक को-ऑर्डिनेटर) एवं ग्राम प्रभारी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।

बैठक में श्री तिवारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस के भीतर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सर्वे कार्य जिले में निरक्षरता उन्मूलन एवं साक्षरता दर को बढ़ाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे किसी भी हाल में समय पर पूरा करना होगा।

इसी क्रम में विकासखंड पेंड्रा और मरवाही में भी बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें संबंधित ब्लॉकों के सीएसी एवं ग्राम प्रभारी शिक्षकों को शामिल कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन दोनों बैठकों में भी शिक्षकों को निर्देशित किया कि इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना प्राथमिकता है।

उक्त तीनों विकासखंडों की बैठकों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सर्वे कार्य को गंभीरता से लें और वास्तविक आंकड़ों को दर्ज करें ताकि आगे की योजनाएं मजबूत आधार पर बनाई जा सकें।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी ने यह भी कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने ग्रामों में घर-घर जाकर सर्वे करें, जिससे जिले के प्रत्येक निरक्षर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित हो सके और उन्हें साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ा जा सके।

 जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी के नेतृत्व में जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे कार्य को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया

Back to top button
error: Content is protected !!