“स्वच्छता से ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और धरोहर की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है” – समीरा पैकरा

“स्वच्छता से ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और धरोहर की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है” – समीरा पैकरा
गौरेला पेंड्रा मरवाही- स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जीपीएम जिले में आज स्वच्छता की नई मिसाल देखने को मिली। गौरेला के बांधामुड़ा तालाब परिसर में “एक दिन-एक घंटा-एक साथ“ थीम पर विशेष अभियान चलाया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया और तालाब परिसर को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, बृजलाल राठौर, एसडीएम विक्रांत अंचल, सीएमओ नारायण साहू, स्वच्छता दीदियां, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ _
कलेक्टर लीना मंडावी ने उपस्थित लोगों को हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घंटे श्रमदान कर सफाई करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा –
“स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक संस्कार है। जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तभी असली बदलाव नजर आता है।”
समीरा पैकरा__जिला पंचायत अध्यक्ष
–“स्वच्छता से ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आज तालाब परिसर में मिलकर सफाई करना केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए संदेश है कि हम सबको मिलकर अपने गांव-शहर को स्वच्छ रखना है। पंचायत स्तर पर भी स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी।”
डीईओ रजनीश तिवारी___
“स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। शिक्षा विभाग ने इस अभियान को विद्यालयों में विशेष पहल के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। बच्चों को स्कूल स्तर पर साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण की सीख दी जाएगी ताकि यह आदत जीवनभर उनका संस्कार बन जाए।”
अभियान में शामिल हुए नागरिकों ने तालाब क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया और संकल्प लिया कि आने वाले समय में वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी नियमित रूप से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।





