खेलगैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

फोर्स अकादमी मझगवां में निःशुल्क कोचिंग की शानदार और प्रेरक शुरुआत,संघर्ष से सफलता तक,युवाओं को मिली नई दिशा

फोर्स अकादमी मझगवां में निःशुल्क कोचिंग की शानदार और प्रेरक शुरुआत,संघर्ष से सफलता तक,युवाओं को मिली नई दिशा

गौरेला–पेण्ड्रा–मरवाही, 2 नवम्बर 2025।मँझगवां में आज फोर्स अकादमी के दूसरे बैच की शुरुआत उत्साह और ऊर्जा से भरे माहौल में हुई। सुबह भूमि पूजन और औपचारिक कार्यक्रम के साथ बैच–2 का शुभारंभ कोच पी.एल. लहरे एवं बलदाऊ जी की अगुवाई में हुआ। इस अवसर पर बलराम मरावी, उत्तेश प्रजापति, अंकुर प्रजापति तथा समन्वयक लालजी पड़वार की गरिमामयी उपस्थिति रही।मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद युवाओं का जोश और भागीदारी देखते ही बन रही थी। हर चेहरे पर अपने भविष्य के प्रति नई उम्मीद और आत्मविश्वास झलक रहा था।फोर्स अकादमी के समन्वयक लालजी पड़वार ने बताया कि यह संस्था पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग केंद्र है, जहाँ विद्यार्थियों को न केवल मार्गदर्शन मिलता है, बल्कि पुस्तकें, अध्ययन सामग्री व ड्रेस भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहल उन युवाओं के लिए है जो पुलिस आरक्षक, अग्निशामक, फॉरेस्ट गार्ड, अमीन, पटवारी जैसी प्रतियोगी भर्तियों की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ जाते हैं। अब ऐसे सभी युवाओं को फोर्स अकादमी एक नया मंच और नई दिशा दे रही है।📞 संपर्क: लालजी पड़वार (समन्वयक) — 7999724722

संस्थापक का संकल्प — हर युवा बने देश का सिपाही

इस प्रेरक अभियान के सूत्रधार और फोर्स अकादमी के संस्थापक डॉ. लाल उमेंद सिंह (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर हैं।

उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ के हर ग्रामीण और साधनहीन युवा को समान अवसर मिले ताकि वे राष्ट्र की सेवा में योगदान दे सकें। उनके मार्गदर्शन में यह अकादमी “संघर्ष से सफलता” की वास्तविक मिसाल बन रही है।डॉ. सिंह ने अपने संदेश में कहा“हर युवा में एक सिपाही छिपा है, बस उसे जगाने की जरूरत है। समर्पण, अनुशासन और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”

फोर्स अकादमी मँझगवां में इस पहल ने स्थानीय युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। अब यहाँ से निकले युवा न केवल सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त करेंगे, बल्कि समाज में अनुशासन, देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को भी आगे बढ़ाएँगे।

यह अकादमी केवल कोचिंग नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन बनती जा रही है 

जहाँ हर युवा खुद को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार कर रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!