झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

“गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पसान मातिन को जोड़ने का मुद्दा भी रहेगा प्रभावी”

कोरबा – लोकसभा क्षेत्र के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में भले ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक के रूप में तुलेश्वर सिंह मरकाम है परंतु लोकसभा चुनाव में विकास का मुद्दा पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के गांव-गांव में भाजपा कार्यकर्ता लेकर गये है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना प्रत्याशी केल्हारी के श्यामलाल सिंह मरकाम को बनाया है परंतु वे लोकसभा चुनाव में कितना प्रभाव छोड़ पाएंगे यह आने वाला समय ही बताएगा। मातिन -पसान क्षेत्र को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल किए जाने का मुद्दा भी कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है। बीते 5 साल से पसान मातिन क्षेत्र के लोग पिछडेपन के दंश से उबरने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल होना चाहते हैं परंतु उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो पा रही है इस मामले में अब उन्हें भाजपा से उम्मीदें हैं। पसान मातिन क्षेत्र के पिछड़े पन की स्थिति यह है कि इस इलाके के अनेक गांव सड़क पुल जैसी बुनियादी अभाव में है है। सड़कों की स्थिति खराब है इसका उदाहरण लैंगा से जिल्दा होकर पेंड्रा आने वाली सड़क है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इस इलाके के लोग में अत्यंत गुस्सा है।

Back to top button
error: Content is protected !!