अनमोल 7 स्टार टीम के तीन खिलाड़ियों पर खेलवाड़ के आरोप, कार्रवाई की उठी मांग

कोटा। क्षेत्र में एमेच्योर ब्लॉक KPL संघ 2025 का गठन खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के भविष्य को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था। संघ ने पूरे क्षेत्र से खिलाड़ियों का चयन करने हेतु ट्रायल आयोजित किया, जिसके बाद सर्वसम्मति से टीमों का गठन किया गया। उद्देश्य था कि KPL प्रतियोगिता 2025 को सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
संघ और चयनित खिलाड़ियों की सहमति से क्षेत्र के इच्छुक व्यक्तियों को 10,000 रुपये की शुल्क राशि जमा कर टीम मालिक बनने का अवसर दिया गया। इसके बाद टीम मालिकों ने अपने-अपने विचारों से टीमों के नाम तय किए। इनमें गोंडवाना फाइटर्स, ब्लैक पैंथर्स, बेलगहना बुल्स, अनमोल 7 स्टार सहित अन्य टीमें शामिल हैं। सभी टीम मालिकों ने अपने खिलाड़ियों के जर्सी साइज की जानकारी भी संघ को सौंपी थी। इसी बीच अनमोल 7 स्टार ग्रुप के तीन खिलाड़ियों — हरभजन, लाखन और पुष्पेन्द्र — द्वारा संगठन की मर्यादा और खेल भावना के खिलाफ आचरण किए जाने की गंभीर शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने न केवल संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि पूरे क्षेत्र के खेल जगत के भविष्य के साथ मजाक किया है।अब देखना यह है कि एमेच्योर ब्लॉक KPL संघ कोटा इन खिलाड़ियों पर क्या ठोस कार्रवाई करता है। क्षेत्रीय खेल प्रेमियों और स्थानीय जनों ने मांग की है कि ऐसे खिलाड़ियों पर प्रतिबंध (बैन) लगाया जाए ताकि भविष्य में खेल की पवित्रता से कोई खिलवाड़ न हो।
खेलप्रेमियों की निगाहें अब संघ के निर्णय पर टिकी हुई हैं कि क्या संघ सख्त रुख अपनाएगा या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।





