झमाझम खबरें

थाना मरवाही व साइबर सेल जीपीएम ने 11 जुआरियों को दबोचा, ₹4.52 लाख की जप्ती__

थाना मरवाही व साइबर सेल जीपीएम ने 11 जुआरियों को दबोचा, ₹4.52 लाख की जप्ती__

मरवाही | गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छत्तीसगढ़)

थाना मरवाही एवं साइबर सेल जीपीएम पुलिस ने जुआ गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नकद राशि, मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन सहित कुल ₹4,52,500/- की सामग्री जप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना मरवाही क्षेत्र के दानी कुंडी एवं आसपास इलाके में जुआ खेले जाने की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी, जहां जुआ खेलते हुए 11 लोगों को पकड़ा गया।इस मामले में अपराध क्रमांक 0/2026 के तहत धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹33,500/- नकद, 06 मोटर साइकिल एवं 11 मोबाइल हैंडसेट जप्त किए। जप्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹4,52,500/- बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में दानी कुंडी, करगी कला एवं से सेमरडरी क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण की विवेचना आगे जारी रखी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!