झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

केंद्र सरकार की योजना हुआ पानी-पानी भ्रष्टाचार की गंगा बहा दिए ठेकेदार…ग्राम सिर्री सरपंच सचिव बने कठपुतली।

कोरबा पसान: सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर में नल से जल पहुंचाने का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन का काम किया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है, किसी न किसी गाँव में हर रोज भूमिपूजन कार्य किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर दूर दराज के कुँए और हैंडपंपों से पानी न ढोना पड़े, लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का ढीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आँखे बंद कर ली हैं।गौरतलब है कि देश – प्रदेश की तरह ही पाली तानाखार विधानसभा के जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सिर्री में भी जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का काम हुआ था लेकिन ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सरकार द्वारा तय मानकों को ठेंगा दिखाकर योजना को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा नल जल योजना में ग्राम पंचायत सिर्री और पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के कई ग्राम पंचायत में नल जल योजना की पाइप लाइन डाली और यह योजना ठेकेदार की मनमानी से गुणवत्तापूर्ण की जगह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर, इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भलीभांति परिचित हैं लेकिन सबका अपना हिस्सा तय है । नलों से घर में पानी आने से पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया गया, और यह खबर चारों तरफ लीक हो गई है । सवाल उठ रहा है कि कैसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हर घर जल पहुंचाने का सपना साकार होगा, इन ठेकेदारों और आला अधिकारियों पर कार्यवाही कौन करेगा । ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन गाड़ने की बजाय खुले में सीसी रोड की नाली में डाल दिया जिसके कारण पाइपलाइन के डैमेज होने की संभावना अधिक क्या पूरी तरह डैमेज हो चुकी है,

Back to top button
error: Content is protected !!