गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

पति ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी की पीटा फिर हुआ ये….?

बिलासपुर : कॉलेज के प्रोफेसर ने अपनी गलफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि चंद्रानी बंदे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह वन विकास निगम परियोजना मंडल के अंतर्गत बेलगहना में उसकी पोस्टिंग है। वह अपने काम को निपटा कर रतन पुर से कोटा आ रही थी इस दैरान कोटा रेलवे अंडरब्रिज के पास देखा की पती की कार सीजी 10 एजी 8305 वह खड़ी हैं। कार में पति के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सुरभि पांडेय बैठी थी। इसके बाद दोनों ने मेरे साथ गाली- गलौजी किया। साथ ही हाथ की कलाई मोड़ी और मुझे थप्पड़ मारा। और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद प्रार्थी चंद्रानी ने मामले की जानकारी अपने पिता नरेंद्र कुमार भारती और धनंजय गिरी गोस्वामी को दी। चंद्रानी ने मामले की शिकायत कोटा थाने में की है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनका पति सुरभि पांडेय के यह बीते तीन साल से रह रहा है, जबकि उसका मेरा साथ तलाक भी नहीं हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!