झमाझम खबरें
(दानीकुंडी)शासकीय हॉस्पिटल में 10 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन,,

(दानीकुंडी)शासकीय हॉस्पिटल में 10 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन,,
*सभी रक्तदाता भाई बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है*
*विगत कुछ दिनों से रक्त की भंयकर समस्या उत्पन्न हुई है , इस समस्या को देखते हुए रक्तदान शिविर रखा गया है*
*खास कर मरवाही, दानीकुंडी, कुम्हारी, उनके आस पास के जितने भी क्षेत्र है वहाँ रहने वाले हमारे रक्तदाता भाई बहन 10 अगस्त को भव्य रक्तदान शिविर होने वाली है कृपया आप सभी वहाँ उपस्थित रहे और सहयोग दे । शिविर को सक्सेस करने में मदद करें*
*रक्तदान महादान*