झमाझम खबरेंगैजेट्सट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की मरवाही नगर पंचायत मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्राम पंचायत मरवाही लोहारी कुम्हारी ग्रामों से नगर पंचायत बनने के बाद भी इलाके में कोई विकास का काम नहीं हुआ. नगर पंचायत में सड़क, पानी, बिजली के साथ साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. स्थानीय बताते हैं नगर में रोजी रोटी का साधन नहीं होने के कारण इलाके के 25 फीसदी से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं.

आगे बघेल ने कहा की

नगर पंचायत के कई वार्ड और मुहल्ले वर्तमान परिवेश में भी ग्रामीण परिवेश में जी रहे हैं। वहां नियमित नाली सफाई से लेकर शहर में मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही है।प्रशासनिक दृष्टिकोण से सामान्य और सशक्त की बैठकों में इनके विकास के लिए प्रस्ताव लिया जाता रहा है। परंतु प्रशासनिक पदाधिकारी क्या कार्य कर रहे आमजनता से लेकर स्थानीय नेताओं को कोई जानकारी नहीं । वर्ष 2024 /25 में नगर पंचायत का चुनाव संभावित है। नगर के नेता अपने अपने वार्ड के विकास को लेकर गंभीर हैं। परंतु तकनीकी और प्रशासनिक सहायता न मिलने के कारण विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर रहे हैं। विकास कार्यों का प्रस्ताव फाइलों तक सिमट कर रह गई

कुम्हारी में 4 वार्ड है वहा अधिकतर समय बिजली गोल रहता है ,लेकिन इसकी ओर कोई ध्यान देने वाला नही लोहारी में 5 वार्ड है पर अभी तक वहा नगर पंचायत द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया ,मरवाही में 6 वार्ड है वो भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा ,नगर पंचायत के अधिकारी और सरकार द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को नगर पंचायत से कोई वास्ता नहीं

Back to top button
error: Content is protected !!